CBSE Hindi Guide > Hindi Grammar
Hindi Muhavre (Muhawre) | Hindi Phrase | Hindi Proverbs | Hindi Lokoktiyan (meaning and sentence making)
मुहावरे और लोकोक्तियाँ - उनके अर्थ तथा वाक्यों में प्रयोग
मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ लिखकर उनका वाक्य बनाइए :-- एड़ी चोटी का पसीना एक करना (बहुत मेहनत करना) - मोहन परीक्षा आने पर एड़ी चोटी का पसीना एक कर देता है।
- भानुमती का पिटारा (बिभिन्न वस्तुओं का भंडार होना) - हमारे खून में भानुमती का पिटारा है।
- नाक रखना (इज्जत रखना) - परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की नाक रख ली।
- पानी-पानी होना (लज्जित होना) - सबके सामने अपना पोल खुल जाने से प्रशांत पानी-पानी हो गया।
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना (खुद की तारीफ करना) - अपने मुह मियाँ मिट्ठू बनने वाले सच्चा आदर नहीं पा सकते।
- दस्तक देना (खट-खटाना) - घर के अंदर दाखिल होने के लिए मोहन ने दरवाज़े पर दस्तक दिया।
- धावा बोलना (हमला करना) - इससे पहले कि दुश्मन धावा बोले, भारतीय सेना ने उन्हें पस्त कर दिया।
- कान भरना (चुगली करना) - गीता की अपनी ही सहेलियों के खिलाफ कान भरने की आदत बहुत खराब है।
- आँखें खुलना (होश आना) - सच्चाई जान लेने के बाद लक्ष्मण की आँखें खुल गई।
- अपना उल्लू सीधा करना (अपना काम निकालना) - चुनावी प्रचार के समय नेता लोग बड़ी-बड़ी बातें करके अपना उल्लू सीधा करते हैं।
- घर करना (बस जाना) - मधुमक्खियां एकबार जहाँ घर करते हैं उस जगह को वे कभी नहीं भूलते।
- अंगूठा चुमना (खुसामत करना) - हमेशा दूसरों के अंगूठा चुमने वाले अपना स्वाभिमान खो देते है।
- पीठ ठोकना (शाबाशी देना) - परीक्षा में प्रथम स्थान पाने के लिए शिक्षक ने रवि की पीठ ठोकी।
- अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना (अपनी हानि अपने करना) - पढ़ाई से जी चुराने वाले विद्यार्थी अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारते हैं।
- आवाज़ उठाना (विरोध करना) - अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
- कमर कसना (तैयार करना) - कमर कस लो, पता नहीं, कब शत्रुओं से लोहा लेना पड़े।
- कलेजे पर साँप लोटना (ईर्ष्या से जलना) - हरीश के परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर पड़ोसियों के कलेजे पर साँप लोटने लगा।
- उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे (अपना दोष न मानकर बताने वाले को ही दोषी ठहराना) - एक तो मेरे सर पे पानी फेंक दीं और अब मुझ से ही कह रही हैं कि यहाँ क्यों खड़ा था। यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।
- गुदड़ी का लाल (निर्धन परिवार में जनमा गुणी व्यक्ति) - लाल बहादूर शास्त्री ने प्रधानमंत्री के पद पर पहुँचकर सिद्ध क्र दिया कि वे गुदड़ी के लाल थे।
- आग बबूला होना (क्रोधित होना) - रवि लगातार झूठ पे झूठ बोले जा रहा था जिसके कारण टीचर उस पर आग बबूला हो गए।
- आगे कुआँ, पीछे खाई (दोनों ओर मुसीबत) - यदि वह भतीजी की शादी का खर्चा उठाता है तो अपनी बेटी पर मुसीबत आती है, और अगर नहीं उठाता है तो परिवार में मन मैला होता है। ऐसे में उस बेचारे की हालत आगे कुआँ, पीछे खाई वाली हो रही है।
- हवा से बातें करना (बहुत तेज दौड़ना) - महाराणा प्रताप का चेतक हवा से बातें करता था।
- हाथ - पाँव मारना (कोशिश करना) - सभी नवयुवक नौकरी पाने के लिए हाथ-पाँव मारते हैं, लेकिन मिलती किसी-किसी को ही है।
- आँखें दिखाना (क्रोध दिखाना या डाँटना) - कमज़ोर तथा निर्दोष लोगों को आँखें नहीं दिखानी चाहिए।
Hindi Essays and Paragraphs, Hindi Rachna (Nibandh) for School Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 | Board Exams
Thx it's so easy and helpful to learn
ReplyDeleteShahi farman jari hona ka meaning Btado plz
ReplyDelete'Shahi farman' means 'Royal order (also Govt order)' or 'आधिकारिक आदेश'
Deletethe first one u hav mixed two muhavres
ReplyDeletei know
DeleteThank you so much it's very useful
ReplyDeleteVryyy helppfulll ol re impp
ReplyDeleteIt is very easy to learn this answers
ReplyDeleteWe are able to write this muhavare words answers in board exam