CBSE Hindi Guide > Hindi Grammar
Hindi Muhavre (Muhawre) | Hindi Phrase | Hindi Proverbs | Hindi Lokoktiyan
(meaning & sentence-making)
हिंदी मुहावरे, लोकोक्तियाँ - उनके अर्थ एवं वाक्यों में प्रयोग
Hindi Lokoktiyan or Hindi Muhavre (Muhawre) for Class 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 (Previous 25 - 40)
41. श्री गणेश करना (शुरू करना) - अगले हफ्ते मैं अपनी दूकान की श्री गणेश करने वाला हूँ।42. घड़ी समीप होना (मौत के करीब आना) - इस बूढ़े सज्जन की घड़ी समीप आ गई है।
43. खरी-खोटी सुनाना (बुरे वचन कहना) - जब उसने मेरा नुकसान कर ही डाला तो मैंने भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई।
44. दुम दबाकर भाग जाना (डर कर भागना) - पुलिस को देखते ही चोर दुम दबाकर भाग गए।
45. दाँत खट्टे करना (बुरी तरह हराना) - सन १९७१ में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेनाओं के दाँत खट्टे कर दिए।
46. आग बबूला होना (गुस्सा करना) - मेरा स्पष्ट उत्तर सुनकर वह आग बबूला हो गया।
47. मुँह फुलाना (गुस्से से न बोलना) - मैंने उसे थोड़ा सा डाँटा कि उसने अपना मुँह ही फुला लिया।
48. खून-पसीना एक करना (कठोर परिश्रम करना) - परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए मैंने अपना खून-पसीना एक कर दिया।
49. टेढ़ी खीर (कठिन काम) - एवरेस्ट पर चढ़ना एक टेढ़ी खीर है।
50. हवाई किले बनाना (काल्पनिक इरादे प्रकट करना) - हवाई किले बनाने से जीवन में सफलता नहीं मिलती, कुछ ठोस काम करके दिखाओ।
51. बात का धनी (वायदे का पक्का) - मुझे मनोहर पर पूरा विश्वास है। मुझे पता है, वह व्यक्ति बात का धनी है।
Also Study : Essays in Hindi (Hindi Nibandh / Rachna)
Hindi Essays and Paragraphs, Hindi Rachna (Nibandh) for School Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 | Board Exams
thank you .....:) ;)
ReplyDeleteThanks for the muhavre
ReplyDelete