CBSE Hindi (A) - Class 10, NCERT Hindi (A) Answers - Kshitij (Bhag - 2) | बालगोबिन भगत

 

बालगोबिन भगत
NCERT (CBSE) Xth Hindi Kshitij (Bhag - 2) | Textbook Exercise Answers 
प्रश्न १: खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ बालगोबिन भगत अपनी किन चारित्रिक विशेषताओं के कारण साधु कहलाते थे ? 
उत्तर: बालगोबिन भगत खेतीबारी से जुड़े गृहस्थ थे, फिर भी वे साधु कहलाते थे| इसका कारण उनके चरित्र की निम्नलिखित विशेषताएँ थीं - 
१. वे कबीर के आदर्शों पर चलते थे और उन्हीं के गीत गाते थे|  वे शरीर को नश्वर तथा आत्मा को परमात्मा का अंश मानते थे| 
२. उनमें लालच बिल्कुल भी नहीं था|   
३. वे कभी झूठ नहीं बोलते थे| बिल्कुल खरा व्यवहार रखते थे | 
४. वे किसी दूसरे की चीज़ नहीं लेते थे | यहाँ तक कि वे दूसरे के खेत मैं शौच तक न करते| 
५. उनके खेत में जो कुछ पैदा होता उसे एक कबीरपंथी मठ में ले जाते और उसमें से जो हिस्सा 'प्रसाद' रूप में वापस मिलता, वे उसी से गुज़ारा करते| 
इस प्रकार वे अपना सब कुछ इश्वर को समर्पित कर देते थे| 
प्रश्न २: भगत की पुत्रवधू उन्हें अकेले क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी? 
उत्तर: भगत बूढ़े हो चुके थे और उनके परिवार में पुत्रवधू के अतिरिक्त और कोई भी नहीं था| पुत्रवधू को इस बात की चिंता थी कि यदि वह भी चली गयी, तो भगत के लिए भोजन कौन बनेगा| यदि भगत बीमार हो गए, तो उनकी सेवा-शुश्रूषा कौन करेगा| इस प्रकार भगत को अपने शेष जीवन में दुःख न उठाना पड़े और वह सदा उसकी करती रहे, यही सोचकर पुत्रवधू उन्हें अकेले नहीं छोड़ना चाहती थी| 
प्रश्न ३: भगत ने अपने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएँ किस तरह व्यक्त कीं ? 
उत्तर: अपने बेटे की मृत्यु होने पर भगत उसके शव के पास बैठकर कबीर के भक्तिगीत गाने लगे| अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए भगत ने अपने पुत्रवधू से कहा कि यह रोने का नहीं बल्कि उत्सव मनाने का समय है| विरहिणी आत्मा अपने प्रियतम परमात्मा के पास चली गई है| उन दोनों के मिलन से बड़ा आनंद और कुछ नहीं हो सकती| इस प्रकार भगत ने शरीर की नश्वरता और आत्मा की अमरता का भाव व्यक्त किया| 
प्रश्न ४: भगत के व्यक्तित्व और उनकी वेशभूषा का अपने शब्दों में चित्र प्रस्तुत कीजिये| 
उत्तर: बालगोबिन भगत के व्यक्तित्व:
बालगोबिन भगत एक गृहस्थ थे लेकिन उनमें साधु-संन्यासिओं के गुण भी थे| उनका अचार-व्यवहार इतना पवित्र और आदर्शपूर्ण था कि वे गृहस्थ होते हुए भी वास्तव में संन्यासी थे| वे अपने किसी काम के लिए दूसरों को कष्ट नहीं देना चाहते थे| बिना अनुमति के किसी की वस्तु को हाथ नहीं लगाते थे| यहाँ तक कि वे दूसरे के खेत मैं शौच तक न करते| कबीर के आदर्शों को पालन करना उनका धर्म था| वे कभी झूठ नहीं बोलते थे और खरा व्यवहार रखते| खेत में जो कुछ पैदा होता उसे एक कबीरपंथी मठ में ले जाते और उसमें से जो हिस्सा 'प्रसाद' रूप में वापस मिलता, वे उसी से गुज़ारा करते| वे तो अलौकिक संगीत के ऐसे गायक थे कि कबीर के पद उनके कंठ से निकलकर सजीव हो उठते थे| आत्मा परमात्मा पर उनका इतना अटल विश्वास था कि अपने एकमात्र पुत्र की मृत्यु हो जाने पर भी उन्हों ने अपने पुत्रवधू से कहा कि यह रोने का नहीं, बल्कि उत्सव मनाने का समय है| भगतजी का वैराग्य तथा निःस्वार्थ व्यक्तित्व का परिचय इस बात से भी मिलता है जब वे अपने बेटे के श्राद्ध की अवधी पूरी होते ही अपने पुत्रवधू को उसकी पिता के घर भेज दिया तथा उसका दूसरा विवाह कर देने का आदेश दिया|             

बालगोबिन भगत की वेशभूषा :
बालगोबिन भगत मँझोले क़द के गोरे-चिट्टे आदमी थे| उम्र साथ से ऊपर होने के कारण उनके बाल पककर सफ़ेद हो गए थे, जिनसे उनका चेहरा जगमगाता था | वे कमर में मात्र एक लंगोटी और सर पर कबीरपंथियों जैसे कनफटी टोपी पहनते थे| जादा आने पर एक काली कमली ओढ़ लेते थे| मस्तक पर रामानंदी चन्दन लगाते और गले में तुलसी माला रहती थी| 
प्रश्न ५: बालगोबिन भाग्फत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?
उत्तर: बालगोबिन भाग्फत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण इसलिए बन गई थी क्योंकि वे जीवन के सिद्धांतों और आदर्शों का अत्यंत गहराई से पालन करते हुए उन्हें अपने आचरण में उतारते थे| उदाहरण के लिए कभी झूठ न बोलना, दूसरों की चीज़ को बिना अनुमति के हाथ न लगना, आदि| वृद्ध होते हुए भी उनकी स्फूर्ति में कोई कमी नहीं थी| सर्दी के मौसम हो या भरे बादलों वाले भादों की आधी रात हो, भोर में सबसे पहले उठकर उनका गाँव से दो मील दूर स्थित गंगा स्नान करने जाना, खेतों में अकेले ही खेती करते रहना तथा गीत गाते रहना आदि लोगों के लिए उनके प्रति कौतुहल के कारण थे| विपोरीत परिस्थिति होने के बाद भी उनकी दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं आता था| एक वृद्ध में अपने कार्य के प्रति इतनी सगाज्ता को देखकर लोग दंग रह जाते थे| 
प्रश्न ६: पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत के मधुर गायन की विशेषताएँ लिखिए| 
उत्तर: बालगोबिन भगत अलौकिक संगीत के ऐसे गायक थे| कबीर के पद उनके कंठ से निकलकर सजीव हो उठते थे|गर्मी के समय भरी शाम को भी भगत का गायन अपनी दिनचर्या के अनुसार जारी रहता| भक्तिगीत को गाने में वे कभी थकान नहीं महसूस करते थे| इस प्रकार स्वरों की ताजगी भगत की गायन की एक प्रमुख विशेषता थी| भगत के गायन एक निश्चित ताल व गति थी| भगत के स्वर के आरोह के साथ श्रोताओं का मन भी ऊपर उठता चला जाता और लोग अपने तन-मन की सुध-बुध खोकर संगीत की स्वर लहरी में ही तल्लीन हो जाते| भगत के स्वर की तरंग लोगों के मन के तारों को झंकृत कर देती| ऐसा लगता जैसे संगीत में दूबाहुआ उनका एक-एक शब्द स्वर्ग की ओर जा रहा हो| 
प्रश्न ७: कुछ मार्मिक प्रसंगों के आधार पर यह दिखाई देता है कि बालगोबिन भगत प्रचलित सामाजिक मान्यताओं को नहीं मानते थे| पाठ के आधार पर उन प्रसंगों का उल्लेख कीजिये| 
उत्तर: कुछ ऐसे मार्मिक प्रसंग है, जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि बालगोबिन भगत उन प्रचलित सामाजिक मान्यताओं को नहीं मानते थे, जो विवेक की कसौटी पर खरी नहीं उतरती थीं| उदाहरणस्वरुप: 
  • बालगोबिन भगत के पुत्र की मृत्यु हो गई, तो उन्हों ने सामाजिक परंपराओं के अनुरूप अपने पुत्र का क्रिया-कर्म नहीं किया| उन्होंने कोई तूल न करते हुए बिना कर्मकांड के श्राद्ध-संस्कार कर दिया| 
  • सामाजिक मान्यता है की मृत शरीर को मुखाग्नि पुरूष वर्ग के हाथों दी जाती है| परंतु भगत ने अपने पुत्र को मुखाग्नि अपनी पुत्रवधू से ही दिलाई| 
  • हमारे समाज में विधवा विवाह को मान्यता नहीं दी गई है, परंतु भगत ने अपननी पुत्रवधू को पुनर्विवाह करने का आदेश दे दिया| 
पाठ के शेष प्रश्न व अतिरिक्त प्रश्नोत्तर                   

12 comments:
Write comments
  1. its really fantastic site and very -very helpful

    ReplyDelete
  2. nice answers easy to memorise

    ReplyDelete
  3. it's toooo good
    really helpfullll .....

    ReplyDelete
  4. sum questions r missing still thanks for other answers

    ReplyDelete
  5. there I some spelling mistake and grammatical error but on the whole its really helpful . thanxx

    ReplyDelete
  6. Anuj and all our Beloved Readers, though the chances are very very less but still we agree that in Hindi posts spelling mistakes may be there. This happens because of typing limitations (transliteration from English to Hindi) where we are helpless.
    Thanks for your appreciation .. Cheers!!

    ReplyDelete
  7. Aswhwani, our pleasure that the study materials presented here have come up to your expectations.
    Do not forget to study the additional question answers. You will find such links generally at the end of the solutions of exercise questions. Cheers !!

    ReplyDelete
  8. Awesome I am totally satisfied with these answers

    ReplyDelete
  9. in this site answers are too long

    ReplyDelete