Class VII, NCERT Vasant Bhag 2 - Chapter 12, कंचा
CBSE Hindi extra study materials (अन्य आवश्यक प्रश्न)
प्रश्न १: कंचे देखकर अप्पू का मन कक्षा में क्यों नहीं लग रहा था?उत्तर: अप्पू ने जब विद्यालय आते समय एक दुकानदार के पास जार में रखे कंचे देख लिए तो उसका दिल और दिमाग कंचों में ही खो गया। वह उन्हें लेने की तरकीबें बनाने लगा इसलिए कक्षा में उसका ध्यान ही नहीं था। वह तो केवल कंचों के बारे में ही सोचता जा रहा था।
प्रश्न २: माँ अप्पू को अत्यधिक प्रेम क्यों करती थी? फीस के पैसों से कंचे खरीद ने पर भी माँ ने उसे क्यों नहीं डांटा?
उत्तर: माँ अप्पू को अत्यधिक प्रेम करती थी क्योंकि घर-भर में वह एक ही बच्चा था। अप्पू की छोटी बहन मर चुकी थी। वह उसे किसी भी प्रकार से दुखी नहीं देखना चाहती थी। फीस के पैसों से उसने कंचे ख़रीदे इस बात के लिए माँ हैरान तो हुई लेकिन उसने उसे खुश देख कर कुछ न कहा।
Further study -
No comments:
Write comments