Class 8 CBSE Guess and Guide: Hindi Sample Questions with Answers for Jahan Pahiya Hai from NCERT Basant Bhag 3

 

Class 8 CBSE Guess and Guide:  Jahan Pahiya Hai 

Chapter 13, Vasant (Basant) Bhag 3 - जहाँ पहिया है

NCERT Hindi 'A' - CBSE practice questions with answers


Question: इस पाठ में किस इलाके का उल्लेख हुआ है?
Answer: 'जहाँ पहिया है' पाठ में तमिलनाडु के एक गरीब ज़िले पुडुकोट्टई का उल्लेख हुआ है।

Question: पुडुकोट्टई की महिलाओं ने साइकिल को किसलिए चुना?
Answer: पुडुकोट्टई की महिलाओं ने साइकिल को अपनी स्वाधीनता, समाज में समान अधिकार व प्रगति के अभिव्यक्ति के प्रतीक के रूप में चुना।

Question: पुडुकोट्टई की महिलाओं ने क्या कर दिखाया?
Answer: पुडुकोट्टई की 70 हज़ार से अधिक महिलाओं ने 'प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता' जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में गर्व के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

Question: नवसाक्षर महिला ने 'जहाँ पहिया है' पाठ के लेखक को क्या बताया?
Answer: एक नवसाक्षर महिला ने लेखक को बताया कि साइकिल चलाने का उसकी व्यक्तिगत आज़ादी से सीधा सम्बन्ध है।

Question: 'जहाँ पहिया है' कहानी में लेखक ने कौन सा अनुभव को असाधारण बताया है?
Answer: भारत के सर्वाधिक गरीब ज़िलों मे से एक है पुडुकोट्टई। ऐसा पिछड़ा और गरीब ज़िले की ग्रामीण इलाके में साइकिल प्रशिक्षण शिविर देखना एक असाधारण अनुभव है।

Also study (NCERT solutions)

Class 8 Hindi, Jahaan Pahiya Hai - Cbse Ncert Solutions (Answers) for Chapter 13 Vasant Bhag 3 जहाँ पहिया है

1 comment:
Write comments