Class 8 Surdas Ke Pad (सूरदास के पद)
NCERT Solutions of CBSE Hindi Class 8 Vasant Bhag 3
Also study: Class 8, Hindi Kavita - Surdas Ke Pad - CBSE Guess and Guide with Summary and Solutions
पदों से
Question: बालक श्रीकृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए?
Solution: बालक श्रीकृष्ण इस लोभ के कारण दूध पीने के लिए तैयार हुए की उनके बालों की चोटी भी भाई बलराम के समान लंबी और मोटी हो जायगी। उनके बाल भी नागिन की तरह लहराने लगेगी।
Question: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?
Solution: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में यह सोच रहे थे कि उनकी चोटी भी बलराम के भांति लंबी और मोटी हो जाएगी। वह भी नागिन के समान लहराती दिखाई देने लगेगी।
Question: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?
Solution: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण माखन-रोटी को अधिक पसंद करते हैं।
Question: 'तैं ही पूत अनोखा जायौ' - पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?
Answer: इस पंक्ति में ग्वालन के मन में ईर्षा भाव और उपालंभ के भाव मुखरित हो रहे हैं। वह माता यशोदा को उलाहने भरे स्वर में यह बात कह रही है।
Question: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?
Answer: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा देते हैं ताकि उनकी चोरी पकड़ी न जा सके, ग्वालिन को क्रोध आ जाए और वे चिढ़ जाए।
Question: दोनों पदों में से आपको कौन-सा पद अधिक अच्छा लगा और क्यों?
Solution: कविता के दोनों पदों में हमें पहला पद अधिक अच्छा लगा क्योंकि इसमें वात्सल्य रस का अच्छा परिपाक हुआ है। इसमें बाल कृष्ण की बाल-सुलभ चेष्टाओं का मनोहारी चित्रण हुआ है।
Question: श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुरा कर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दीजिए।
Answer: माखनचोर।
Question: श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Solution: माधव, नंदलला, पीतांबर, यशोदापुत्र, गोवर्धनधारी।
Question: कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थ वाले होते हैं उन्हें पर्यायवाची कहते हैं और कुछ विपरीत अर्थवाले भी समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम। पाठ में से दोनों प्रकार के शब्दों को खोज कर लिखिए।
Answer: मिलते-जुलते अर्थवाले शब्द:
काढ़त -- गुहत, चोटी -- बेनी
विलोम अर्थ वाले शब्द:
लंबी -- छोटी, हानि -- लाभ, बढ़ेगी -- घटेगी, तेरो -- मेरो
Question: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में क्या-क्या सोच रहे थे?
Solution: श्रीकृष्ण अपनी चोटी के विषय में यह सोच रहे थे कि उनकी चोटी भी बलराम के भांति लंबी और मोटी हो जाएगी। वह भी नागिन के समान लहराती दिखाई देने लगेगी।
Question: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण कौन-से खाद्य पदार्थ को अधिक पसंद करते हैं?
Solution: दूध की तुलना में श्रीकृष्ण माखन-रोटी को अधिक पसंद करते हैं।
Question: 'तैं ही पूत अनोखा जायौ' - पंक्तियों में ग्वालन के मन के कौन-से भाव मुखरित हो रहे हैं?
Answer: इस पंक्ति में ग्वालन के मन में ईर्षा भाव और उपालंभ के भाव मुखरित हो रहे हैं। वह माता यशोदा को उलाहने भरे स्वर में यह बात कह रही है।
Question: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?
Answer: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा देते हैं ताकि उनकी चोरी पकड़ी न जा सके, ग्वालिन को क्रोध आ जाए और वे चिढ़ जाए।
Question: दोनों पदों में से आपको कौन-सा पद अधिक अच्छा लगा और क्यों?
Solution: कविता के दोनों पदों में हमें पहला पद अधिक अच्छा लगा क्योंकि इसमें वात्सल्य रस का अच्छा परिपाक हुआ है। इसमें बाल कृष्ण की बाल-सुलभ चेष्टाओं का मनोहारी चित्रण हुआ है।
NCERT Answers - CBSE Class 8 Hindi
Vasant Bhag 3, Surdas Ke Pad
भाषा की बातQuestion: श्रीकृष्ण गोपियों का माखन चुरा-चुरा कर खाते थे इसलिए उन्हें माखन चुरानेवाला भी कहा गया है। इसके लिए एक शब्द दीजिए।
Answer: माखनचोर।
Question: श्रीकृष्ण के लिए पाँच पर्यायवाची शब्द लिखिए।
Solution: माधव, नंदलला, पीतांबर, यशोदापुत्र, गोवर्धनधारी।
Question: कुछ शब्द परस्पर मिलते-जुलते अर्थ वाले होते हैं उन्हें पर्यायवाची कहते हैं और कुछ विपरीत अर्थवाले भी समानार्थी शब्द पर्यायवाची कहे जाते हैं और विपरीतार्थक शब्द विलोम। पाठ में से दोनों प्रकार के शब्दों को खोज कर लिखिए।
Answer: मिलते-जुलते अर्थवाले शब्द:
काढ़त -- गुहत, चोटी -- बेनी
विलोम अर्थ वाले शब्द:
लंबी -- छोटी, हानि -- लाभ, बढ़ेगी -- घटेगी, तेरो -- मेरो
GREAT
ReplyDeleteAwsome thanks a lot
ReplyDelete