CBSE Hindi Guide > Hindi Grammar
Hindi Muhavre (Muhawre) | Hindi Phrase | Hindi Proverbs | Hindi Lokoktiyan
(meaning & sentence-making)
हिंदी मुहावरे, लोकोक्तियाँ - उनके अर्थ एवं वाक्यों में प्रयोग
Hindi Muhavre (Muhawre) for Class 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 (Previous 1 - 24)
25. आँख भर आना (आंसू आना) - बेटी की विदाई पर माँ की आँखें भर आयीं।26. आँखों में धूल डालना (धोखा देना) - मेरी आँखों में धूल डालना आसान नहीं हैं।
27. कमर टूटना (बेसहारा होना) - जवान बेटे के मर जाने पर माँ-बाप की कमर टूट गयी।
28. आस्तीन का साँप (धोखेबाज मित्र) - मैं समझता था तुम मेरा सच्चा मित्र हो पर तुम तो आस्तीन का साँप निकले।
29. उल्टी गंगा बहाना (नियम के विपरीत काम करना) - अपने से गरीब और कमजोर आदमी के आगे हाथ पसारकर उल्टी गंगा क्यों बहा रहे हो?
30. एक और एक ग्यारह होना (संगठन में शक्ति होना) - तुम यह समझ लो कि मिलकर कज़म करने से सफलता मिलेगी ही। आखिर एक और एक ग्यारह होते हैं।
31. अंगारे उगलना (कठोर वचन कहना) - नौकर के हाथ से एक कप क्या गिर गया कि उसका मालकिन उस बेचारे पर अंगारे उगलने लगीं।
32. अँगूठा दिखाना (साफ़ इनकार करना) - मैंने सोचा था कि मेरा मित्र इसबार मेरी सहायता करेगा, परंतु उसने तो सहायता के नाम पर मुझे अँगूठा दिखा दिया।
33. हक्का-बक्का रह जाना (आश्चर्यचकित होना) - अपने ही घरवालों द्वारा गद्दारी करने का भेद खुलते ही मैं हक्का-बक्का रह गया।
34. किताबी कीड़ा होना (हर समय केवल पढ़ाई में लगे रहना) - आज के ज़माने में केवल किताबी कीड़ा होने से काम नहीं चलने वाला है।
35. खून का घूँट पीना (भीतर-ही-भीतर बर्दास्त करके रह जाना) - मैं तुम्हारी बेवजह जली-कटी सुनकर खून का घूँट पीकर रह गया।
36. गले का हार (बहुत प्यारा) - लक्ष्मण श्रीराम जी के गले का हार थे।
37. आँख का अंधा नाम नैनसुख (गुणों के विपरीत नाम होना) - विद्यासागर हलवाई बिल्कुल अनपढ़ है, इसी को कहते हैं, आँख का अंधा नाम नैनसुख।
38. ऊँची दुकान फीका पकवान (दिखावा अधिक वास्तविकता कम) - हम सोच रहे थे इतनी बड़ी होटल का खाना बहुत अच्छा होगा, परंतु ऊँचे दाम, बाहर से सुंदर और बड़ा होटल होने पर भी खाना बिल्कुल बेकार निकला। यह तो ऊँची दूकान, फीका पकवान वाली बात हुई।
39. अंत भले का भला (अच्छे कार्यों का फल अच्छा ही होता है) - जो गरीब और कमज़ोर की सहायता करता है, भगवान उसका भला करता है क्योंकि अंत भले का भला होता है।
40. गागर में सागर भरना (थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कह देना) - क्या बात है, पंडितजी ने तो एक-एक दोहे में गागर में सागर भर दिया।
Hindi Muhavre (Muhawre) for Class 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 (Previous 1 - 24)
Also Study : Essays in Hindi (Hindi Nibandh / Rachna)
Hindi Essays and Paragraphs, Hindi Rachna (Nibandh) for School Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12 | Board Exams
hai
ReplyDeleteOr muhavra
ReplyDeleteChandhi hona muhavre own sentence I want
DeleteGgh
ReplyDeleteO
ReplyDelete