Hindi Patra Lekhan | Letter to Father in Hindi
Family Letters in Hindi
पिताजी को वार्षिक परीक्षा के बाद आप क्या करना चाहते हैं जानकारी दे कर पत्र:
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल
पटना
दिनांक: १० जनवरी, २०१७
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम!
मुझे कल आपका पत्र मिला। घर में सब सकुशल हैं जान कर आनंद हुआ।
आज मेरा वार्षिक परीक्षा का अंतिम प्रश्न-पत्र भी हो गया है। आपके आशीर्वाद से सभी प्रश्न-पत्र आशानुरूप हो गए हैं। दस दिनों में परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद इस बीच मैं पटना में रहकर ही चित्रकला का अभ्यास करना चाहती हूँ। इसके लिए मैं अपनी एक अनुभवी मित्र का मार्गदर्शन भी लूँगी।
परीक्षा का परिणाम आने के बाद पुनः पत्र लिखूँगी। शेष कुशल है। आपके आशीर्वाद की सदा कामना बनी रहती है। माताजी को प्रणाम तथा भाई को ढेर सारा दुलार।
आपकी आज्ञाकारिणी बेटी,
साक्षी
पता:-
सेवा में,
डा. सुबोध कुमार सिंह
किरणमय महाविद्यालय,
मुजफ्फरपुर (बिहार)
Click for more Essays in Hindi (Nibandh / Rachna), Hindi Letters, Hindi Applications (Avedan Patra), Grammar (Vyakaran)
Click for more Essays in Hindi (Nibandh / Rachna), Hindi Letters, Hindi Applications (Avedan Patra), Grammar (Vyakaran)
The letter worked for me
ReplyDelete