Letter to Pitaji in Hindi about your birthday celebration - आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया यह लिखकर पिताजी को पत्र

 

आपने अपना जन्मदिन कैसे मनाया यह लिखकर पिताजी को पत्र 

Pitaji ko Patra | Hindi Family Letters | Letter to Father in Hindi

Write a letter to your father in Hindi describing how you celebrated your birthday

Write a letter to your father (Pitaji) in Hindi describing how you celebrated your birthday
परीक्षा भवन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस  सी. से. स्कूल,
खड़गपुर  
दिनांक:  . . . . .

पूज्य पिताजी,
आपको और मम्मी को सादर प्रणाम।  

अभी-अभी मुझे आपका पत्र मिला जिसे पढ़ कर बहुत अच्छा लग रहा है। आप अपने पत्र में मुझसे मैं अपना जन्मदिन कैसे मनाया लिखने को कहा है। तो पिताजी, इस पत्र में वही लिखने जा रही हूँ।  

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुझे १२ जनवरी, यानि मेरे जन्मदिन की प्रतीक्षा थी।  मेरी सहेलियाँ भी मुझे बार-बार स्मरण कराती रहती है। इस साल भी मैं इस दिन को धुम-धाम और ख़ुशी के साथ मनायी। प्रातः घर में हवन किया गया था। शाम को पार्टी के लिए मम्मी सामान ले आयी थी। मेरी स्कूल की सहेलियाँ स्नेहा, सुमन, सायका, अनामिका सभी समय पर पहुँच गयी थी। हमने घर को गुब्बारों से सजा दिया था। केक काटने के पश्चात गाने बजने लगे।  हम अंताक्षरी भी खेले। इसके पश्चात हमने जी भर-कर खाया-पिया। मम्मी ने फोटो खींची।  आज उन्हें देखती हूँ तो मुझे वह शाम याद आती है।          

कितना अच्छा होता यदि आप मेरे जन्मदिन पर हमारे साथ घर होते। आपके लौटने पर मैं आपको वह सारी फोटो दिखाऊँगी। 
यहाँ शेष कुशल है।    

आपकी आज्ञाकारिणी बेटी, 
मीनाम्मा 

पता :- 
डॉ. नटराजन 
तंगीवली 
(तमिल नाडु)     

Click for more

 



No comments:
Write comments