Editorial Letter to a Hindi Daily News Paper about problems due to water crisis - Jal Sankat pe Sampadkiya Patra - संपादकीय पत्र

 

Hindi Editorial Letter - Hindi Sampadkiya Patra - संपादकीय  पत्र 

अपने क्षेत्र में जल संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।  

Write a letter in Hindi to the Editor of a Hindi Daily News Paper about the problems arising due to water crisis (Jal Sankat) in your locality :

सेवा में, 
मुख्य सम्पादक,
दैनिक जागरण,
बहादुरशाह ज़फर मार्ग,
नई दिल्ली 

विषय: प्रचंड जल संकट हेतु समस्याओं से जूझती विकासपूरी के लोग 

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सरकार तथा अन्य अधिकारियों का ध्यान नई-दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र में जल-संकट से उत्पन्न समस्याओं की ओर आकर्षित (आकृष्ट) करना चाहती हूँ।  आशा है की आप व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए मेरा इस पत्र को प्रकाशित करने की कृपा अवश्य करेंगे।    

पिछले कुछ महीनों से हमारे क्षेत्र (विकासपुरी) में पीने का शुद्ध पानी नहीं आ रहा है। पानी का स्वाद कुछ बदला-बदला सा है। जब से पानी के स्वाद में इस प्रकार बदलाव हुआ है लोगों को कई तरह के बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। दस्त व हैजे की आम शिकायत बनी हुई है। अगर इसी तरह प्रदूषित पानी की आपूर्ति होती रही तो किसी महामारी की समस्या खड़ी हो सकती है। पानी को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि रंग भी कुछ मैला-सा है।  इस क्षेत्र से एक सीवरेज पाइप भी गुजरती है। हो सकता है पानी की पाइप में सीवरेज का गंदा पानी मिल गया हो। लोगों को पीने के पानी के लिए इसी पाइप-लाइन का सहारा लेना पड़ता है। बीमारों की निरंतर बढ़ती संख्या हम लोगों में अत्यंत चिंता का कारण बना हुआ है। 
Also Read: Write a formal complain letter in Hindi to District Magistrate, Zila Adhikari asking him to solve the problems arising due to water logging in your area (जिला अधिकारी को अपने शहर में जगह-जगह जल भराव के कारण उत्पन्न समस्याओं के बारे में शिकायत करें तथा उनके समाधान हेतु पत्र लिखें 
अतः, दिल्ली सरकार तथा पानी-बोर्ड के स्थानीय अधिकारियों से मेरा आग्रह है कि वे हमारे क्षेत्र की पानी तथा पाइप-लाइन की शीघ्र जांच करवाएँ एवं उचित व्यवस्था लें।   

मुझे उम्मीद है कि समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसका समाधान सरकार शीघ्र-से-शीघ्र निकालेगी।

धन्यवाद सहित।  
भवदीय,
सागरिका साक्षी
पता
क, ख, ग  
ब्लॉक 'ए' - सुभाष मार्ग 
विकासपूरी 
नयी दिल्ली

दिनांक -  १२ फरवरी, २०१९  


For all types of Hindi letters (hindi patra) visit 

For all types of Hindi applications (hindi avedan patra) visit: 

For Hindi essays (Hindi Rachna, Nibandh) visit:
Hindi Essays and Paragraphs for School, Board Exams | Hindi Nibandh for Class 6, 7, 8, 9, 10, 11 and Class 12

1 comment:
Write comments