Write a formal complain letter in Hindi to District Magistrate, Zila Adhikari asking him to solve the problems arising due to water logging in your area

 

Complain Letter in Hindi | Shikayat Patra | शिकायत पत्र  | Hindi Formal Letters | Hindi Letter to District Magistrate, Zila Prashasan

जिला अधिकारी, नगर प्रशासन को अपने शहर में जगह-जगह जल भराव के कारण उत्पन्न समस्याओं के बारे में शिकायत करें तथा उनके समाधान हेतु पत्र लिखें। 
Write a formal complain letter in Hindi to the District Magistrate, City Administration asking him to solve problems arising due to water logging in your areas.
Complain Letter in Hindi | Shikayat Patra | शिकायत पत्र  | Hindi Formal Letters | Hindi Letter to District Magistrate, Zila Prashasan - image
सेवा में,
जिला अधिकारी,
किशनगंज नगर पालिका,
किशनगंज (बिहार)
दिनाँक: १२-१२-२०१९ 

विषय: शहर के विभिन्न स्थानों में जल भराव से उत्पन्न समस्याएं 
महोदय,

मैं आपके माध्यम से जिला प्रशासन का ध्यान मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप की ओर आकर्षित करना चाहती  हूँ। दिन हो या रात, पूरे शहर के सभी सड़क - गली - मोहल्लों  में आजकल मच्छरों के झुंड घूमते नज़र आते हैं। छोटे-छोटे बच्चों के मुँह लाल दानों से भरे नज़र आते हैं। इन मच्छरों के काटने से घर-घर मलेरिया फैलने लगे हैं।    

इसका प्रमुख कारण जगह-जगह पानी का जमाव, गली मोहल्लों में चौड़ी-चौड़ी नंगी नालियाँ हैं। बरसात के पानी के निकास की व्यवस्था बिलकुल खराब है। सड़कों में बड़े-बड़े गढ्ढे जिनमे जल भराव।  

खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस बारे में कई बार शिकायत करने पश्चात भी जिला प्रशासन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

कृपया यथा-शीघ्र व्यवस्थामक तरीके से मच्छरों को मारने की दवा-छिड़काई, उचित इलाज एवं सफाई की ओर ध्यान दिया जाए। गली, मोहल्लों व रास्तों में गड्ढों की मरम्मत भी ज़रूरी है ताकि उनमें बरसात का पानी न भर सकें। 

आशा है आप समस्या की गंभीरता को विवेचना करते हुए इन्हें दूर करने की कृपा करेंगे।

धन्यवाद सहित,
भवदीय,
सागरिका,
रुईधासा, किशनगंज


Related Posts

No comments:
Write comments